मित्र पुलिस ने बच्ची का बर्थ डे मनाने में की मदद, महिला दरोगा ने कटवाया केक

बागपत। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन है। इस बीच पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन कर महामारी से बचाव के लिए प्रेरित कर रही है तो वहीं, आमजन के लिए हमदर्द भी बन रही है। सोमवार को बागपत में पुलिसकर्मियों ने छह साल की बच्ची के जन्मदिन को यादगार बना दिया। पुलिसकर्मी अपनी जीप पर बैलून सजाकर पहुंचे थे। इस दौरान गाड़ी में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर हैप्पी बर्थडे टू यू गीत बज रहा था। पुलिसकर्मियों ने बच्ची से केट कटवाया और उसे गिफ्ट भी दिए। खाकीधारियों की यह पहल चर्चा का विषय बन गई है।

परिजनों ने फोन केक मंगाने की मांगी थी इजाजत
दरअसल, बड़ौत कोतवाली इलाके की छपरौली चुंगी की रहने वाली नव्या का उसके परिजन हर साल 11 मई को बर्थडे मनाते आए हैं। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से ये संभव नही था। पिता ने बड़ौत इंस्पेक्टर अजय शर्मा को फोन कर केक खरीदने के लिए इजाजत मांगी। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।

पुलिसकर्मी गाड़ी सजाकर केक संग पहुंचे घर
इसके बाद परिजन मन मसोस कर रह जाते हैं। लेकिन कुछ देर बाद छपरौली चुंगी इलाके में पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए पहुंचती हैं। घरों में बैठे लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले उन्हें जीप पर लगे साउंड सिस्टम से हैप्पी बिर्थ-डे टू यू… की धुन सुनाई देती है। रंगीन गुब्बारों से जीप को सजाया गया था। गेट को खटखटाया गया तो नव्या के परिजन बाहर निकले। सभी पुलिसकर्मियों ने नव्या को जन्म दिन बधाई दी।

महिला दरोगा ने बच्ची से केक कटवाया फिर उसे खिलाकर बधाई दी।

महिला दरोगा ने कटवाया केक
बड़ौत इंस्पेक्टर अजय शर्मा, एक महिला दरोगा साक्षी और 6 पुलिसकर्मी जीप से उतरकर 6 साल की बच्ची नव्या के घर केक और गिफ्ट लेकर पहुंचे थे। दरोगा साक्षी ने बच्ची का हाथ पकड़कर केक कटवाया। फिर सभी ने तालिया बजाकर उसे हैप्पी बर्थडे टू यू कहा। पुलिसकर्मियों की इस पहल की सभी ने सराहना की है। वहीं, परिजनों का कहना है कि, उन्हें ये पल हमेशा याद रहेगा। वहीं, नव्या भी काफी खुश नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here