चेन्नई। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई पहुंच गए। इंग्लिश टीम को भारत से शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में ही खेलने हैं। टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है। स्टोक्स श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं थे। वे चेन्नई के होटल लीला पैलेस में 2 फरवरी तक क्वारैंटाइन रहेंगे। जबकि, इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचेंगे। इंग्लिश टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है।
मौजूदा समय के बेस्ट ऑलराउंडर हैं स्टोक्स
स्टोक्स मौजूदा समय के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। स्टोक्स ने अब तक 67 टेस्ट में 37.85 की औसत से 4428 रन बनाए हैं। इसमें एक दोहरा शतक, 10 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 31.41 की औसत से 158 विकेट भी लिए हैं। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।
भारत के खिलाफ अच्छा नहीं है स्टोक्स का रिकॉर्ड
स्टोक्स ने अब तक भारत के खिलाफ 11 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं। हालांकि, 29 में से ज्यादातर विकेट उन्होंने इंग्लैंड में लिए हैं। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में 6 टेस्ट में 21 विकेट लिए हैं। वहीं, भारत में उन्होंने 5 टेस्ट खेले और कुल 8 विकेट लिए। इंग्लैंड को अगर भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो स्टोक्स का फॉर्म अहम होगा।
बेयरस्टो को इंग्लिश टीम में नहीं किया गया शामिल
स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स की वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम में शामिल किए गए थे। वहीं, जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके लिए नासिर हुसैन और माइकल वॉन समेत इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने आलोचना भी की थी।
चेन्नई में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे मैच
चेन्नई में दोनों टेस्ट दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) पहले ही बता चुका है कि पहले दो टेस्ट के लिए टिकट की बिक्री नहीं की जाएगी। TNCA के सेक्रेटरी आर एस रामासामी ने सदस्यों को भेजे सर्कुलर में कहा है कि कोरोना की वजह से यह फैसला लिया गया।
5 फरवरी को होगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 5 से 9 फरवरी तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 से 17 फरवरी के बीच है। वहीं, पिंक बॉल टेस्ट समेत आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद में भारत के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 वनडे की सीरीज सबसे आखिरी में पुणे में खेली जाएगी।
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स
रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसी, मैसन क्रेन, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिंसन, अमर विर्दी