मिशिगन राज्य में बाँध टूटने और उसकी जाँच के आदेश जारी

लॉस एंजेल्स। मिशिगन में टीटाबवासी नदी पर बने एडेनविले और सटेनफ़ोर्ड बाँध के टूटने और बाढ़ से जान माल की क्षति के लिए फ़ेडरल सरकार ने बाँध निर्माता और राज्य प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया है। उधर मिशिगन डेमोक्रेट गवर्नर ग्रेचेन वहित्मर ने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित मिडलैंड काउंटी में एमेर्जेंसी लगा दी गई है, राहत कार्यों को तेज़ कर दिया है और इस संबंध में जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह बाँध के संचालक एजेंसी ‘बॉएस हाइड़्रो’ के संपर्क में है और जाँच करा रही है। बाँध की देखरेख की ज़िम्मेदारी इस एजेंसी के पास सन 2004 से थी।

Advertisement

मौसम विभाग ने मंगलवार को मूसलाधार बरसात की भविष्यवाणी की थी। इसे जानलेवा बताया था, जिस पर लोग पहले से ही तैयार थे। इस बाँध के टूटते ही मिशिगन में मिडलैंड काउंटी के ग्यारह हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दे दिए थे और इलाक़े में इमेर्जेंसी लगा कर अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दे दिए गए थे। बुद्धवार की सायं तक नदी का जलस्तर 35.013 फ़ुट था, जो एक रिकार्ड है।

मौसम विभाग ने बाँध के जलस्तर को 38 फ़ुट तक जाने की आशंका जताई जा रही थी। इसके लिए अमेरिकी भू सर्वेक्षण विभाग बाँध के पानी को रोकने के लिए एक अस्थाई 36.5 फ़ुट की दीवार बनाने में जुटे हैं।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फ़ेडरल प्रशासन पिछले दो वर्षों से स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देती आ रही थी। मिशिगन में डेमोक्रेट बहुल सरकार है, जबकि ट्रम्प ने क़रीब चार वर्ष पूर्व इस स्विंग स्टेट ‘मिशिगन’ में जीत हासिल की थी। यह बाँध 1924 में बना था। सुबह मूसलाधार बरसात होने और जल भराव के दबाव से बाँध टूटने और बाढ़ के पानी के आस पास के क्षेत्रों में फैलने के कारण हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here