लंदन। भारत की स्टार महिला टेनिल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पाविक का विंबलडन मिश्रित युगल खिताब जीतने का सपना टूट गया है।
बुधवार रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी को गत चैंपियन नील स्कूप्स्की और देसिरा क्रावज़िक ने हराकर फाइनल में जगह बनाई।
कोर्ट दो पर खेले गए एक कड़े मुकाबले में सानिया और पैविक की जोड़ी गत चैंपियन स्कूपस्की और क्रावजिक से 6-4, 5-7, 4-6 से हार गई।
मिर्जा और पाविक की जोड़ी ने डाब्रोवस्की और पीयर्स पर 6-4, 3-6, 7-5 से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
यह ऑल इंग्लैंड क्लब में मिर्जा का सर्वश्रेष्ठ मिश्रित युगल प्रदर्शन है। वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। वह विंबलडन का मिश्रित युगल खिताब नहीं जीत सकी हैं।
गौरतलब है कि सानिया और लूसी हरडेका की जोड़ी को महिला युगल के पहले दौर में से हार का सामना करना पड़ा था।