मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, एफआईआर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुप पर बम से उड़ाने का संदेश भेजने वाले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। योगी सरकार ने डायल 112 सेवा के तहत पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आकष्मिक सेवा को जोड़ा है। यह आपात सेवा है।
इस नम्बर पर डायल करने के कुछ समय अन्तराल पर ही पुलिस, फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जाती है। इस कोरोना आपदा में योगी सरकार ने इस नम्बर से एक वाट्सएप ग्रुप चला रही है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने का संदेश भेजा गया है। पुलिस उस नम्बर को ट्रेस करने में जुटी हुई है।
गोमती नगर के निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि 112 मुख्यालय से संदेश मंगाया गया है। संदेश भेजने के लिए उपयोग किये नम्बर की जांच शुरू कर दी गयी है। जल्द ही लोकेशन ट्रेस हो जायेगी। लखनऊ के गोमती नगर थाना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ धारा 505 वन बी, 506 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here