मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में एक दिन की शांति के बाद आज फिर कोरोना का बम फटा है । आज आयी कोरोना रिपोर्ट में 17 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं । जनपद में अब कुल 83 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं । इससे प्रशासन में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गयी है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि शुक्रवार को 117 लोगों की कोरोना की सेंपल की रिपोर्ट आयी है जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं । ये सभी लोग पूर्व में पॉजिटिव पाये गये लोगों के सम्पर्क हुए लोग हैं। इनमें 06 लोग खतौली, 11 लोग मुजफ्फरनगर शहर के हैं । इसमें से शहर के मोहल्ला गढ़ी गोरवान निवासी 06 , लद्धावाला निवासी 01 , खालापार निवासी 04 बताए गये हैं ।
जनपद के कस्बा खतौली के मोहल्ला देवी दास के 03 व खतौली तहसील के गांव मढ़करीमपुर निवासी 03 हैं । गत चार दिन पूर्व मढ़करीम पुर निवासी एक मरीज की मौत मेरठ के एक अस्पताल में हो गयी थी । इस तरह अब जनपद में कुल सक्रिय कोरोना मरीज 83 हो गये है । जिससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गयी है ।