मेरठ। सपा-रालोद गठबंधन के नेताओं को ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। उन्होंने तय किया है कि ईवीएम की सुरक्षा में वे खुद भी तैनात रहेंगे। इसी कड़ी में कूकड़ा की नवीन मंडी स्थित जिस स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं, वहां पर गठबंधन के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ उसके करीब तंबू गाड़कर पहरा देंगे।
10 फरवरी को मतदान के बाद जिले की सभी छह विधानसभाओं से ईवीएम लाकर नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रख दी गई हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है। इसके साथ ही स्थानीय थाना पुलिस भी स्ट्रांग रूम के आसपास कड़ी निगरानी कर रही है। खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है।
सपा जिलाध्यक्ष बोले-भाजपा सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है
गठबंधन के सभी छह प्रत्याशियों ने तय किया है कि वे अपनी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ ईवीएम सुरक्षा के लिए बारी-बारी से पहरा देंगे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का कहना है कि जिला पंचायत चुनावों में भाजपा सरकार को निष्पक्षता की धज्जियां उड़ाते सबने देखा है। उन्हें निर्वाचन आयोग व पुलिस-प्रशासन पर तो भरोसा है लेकिन भाजपा सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है,क्योंकि भाजपा सरकार में हुए सभी चुनावों में पक्षपात व घपले जनता देख चुकी है।
प्रत्याशियों की मांग पर प्रशासन ने निजी सुरक्षा व सीसीटीवी लगाने के मुददे पर उच्च अधिकारियों से बात की है। उसके बाद इस पर हामी भी भर दी है। सपा-रालोद गठबंधन के सभी प्रत्याशी व प्रमुख पदाधिकारी कुकुड़ा गुड मंडी स्थल स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम पर मौजूद है। पहरे की तैयारी में जुटे हैं।
ईवीएम की सुरक्षा का मामला गंभीर
मीरापुर से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान का कहना है कि विरोधी पार्टी के लोग मिलकर ईवीएम के साथ कोई खेल न कर दे इसलिए इस मामले में काफी सावधानी बरत रहे हैं। चरथावल से सपा प्रत्याशी का कहना है कि यदि वे भी ईवीएम की सुरक्षा करेंगे तो क्या बुराई है। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर का कहना है कि उन्हे भाजपा पर यकीन नहीं है।