नई दिल्ली। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आर अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब अश्विन की भारत की वनडे और टी20 टीम में वापसी काफी मुश्किल लग रही है।
रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बार 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि पिछले कुछ समय से अश्विन का परफॉर्मेंस टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। यही वजह है कि अब उन्हें भी लिमिटेड ओवर्स की टीम में वापस लाने की मांग होने लगी है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,पता नहीं क्यों लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उनकी अब लिमिटेड ओवर्स की टीम में वापसी होगी। क्योंकि अब भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में नंबर 7 पर एक ऑलराउंडर मिल गया है।
उसके बाद रविंद्र जडेजा हैं और फिर तीन सीमर या फिर एक स्पिनर या फिर दो सीमर और एक स्पिनर टीम में हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस समय वो टीम में फिट होंगे। वो अगले कुछ सालों तक टेस्ट मैच के प्लेयर ही रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भले ही भारत के लिए वनडे और टी20 में ना खेलते हों लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन हमेशा काफी अच्छा रहता है। हर सीजन में वो अपना प्रभाव जरुर छोड़ते हैं। हालांकि वनडे और टी20 टीम में उनकी वापसी मुश्किल ही लगती है।