प्रयागराज। शुक्रवार की रात करेली थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके कब्जे से एक दिन पहले कीडगंज इलाके से चोरी हुई बोलेरो बरामद की गई है। हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगे बदमाश
दरअसल, करेली थाना क्षेत्र में असगरी चौराहे पर थाना प्रभारी करेली और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने टीम ने बैकअप की मांग करते हुए गाड़ी का पीछा किया।
रास्ते में ससुर खदेड़ी पुलिया के पास आगे से पुलिस को देख कर तीन बदमाश फायर करते हुए गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश घायल हुआ, उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी पहचान साहिल उर्फ शाहनवाज निवासी बसहिया, थाना हथिगवां, प्रतापगढ़ के रुप में हुई। वह 12 से अधिक वाहनों की चोरी और अन्य मुकदमों में वांछित है। उस पर 26 मामले दर्ज हैं।
कुशीनगर से आए श्रद्धालुओं की गाड़ी चोरी की थी
मुठभेड़ के दौरान साहिल के 2 साथी भाग निकले। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जो बोलेरो मौके पर बरामद हुई है, वह 9 फरवरी की रात में कीडगंज थाना क्षेत्र के बेनी माधव मंदिर के पास से चोरी गई थी। गंगा स्नान करने कुशीनगर से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा गाड़ी बेनी माधव मंदिर के पास खड़ा करके नहाने गए थे। तभी यह रात को चोरी हो गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल अभियुक्त साहिल से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।