बागपत। बागपत पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार की रात संयुक्त ऑपरेशन में एक लाख के इनामी बदमाश जावेद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जावेद दिल्ली के लोनी बॉर्डर का रहने वाला था। उस पर दिल्ली, गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्रों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह बीते साल 9 सितंबर को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल मनीष यादव के साथ लूटपाट के बाद हत्या का भी आरोपी था।
जावेद के अलावा इस हत्याकांड में तीन और आरोपी थे। जिसमें अब तक दो आरोपी गिरफ्तार चुके हैं। मुठभेड़ के दौरान जावेद का एक साथी फरार हो गया।
बड़ौत में सराय रोड पर हुई मुठभेड़
एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने बताया कि इनपुट मिला था जावेद जिले में है। वह बड़ौत क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला है। इसके बाद बड़ौत कोतवाली पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर बड़ौत सराय रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। लेकिन पुलिस को देखते ही सफेद कार में सवार बदमाशों ने गाड़ी भगा दी।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। वहीं, पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में जावेद गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कारबाइन व पिस्टल बरामद, एक फरार
इस दौरान मौका पाकर जावेद का एक साथी फरार हो गया। पुलिस को मौके से कार, एक 9 एमएम की कारबाइन और पिस्टल बरामद हुई है। फरार आरोपी की तलाश में नाकाबंदी और कॉम्बिंग जारी है।