मुलायम की जयंती पर रामगोपाल ने दी श्रद्धांजलि, बोलेजनता ने नहीं, पुलिस ने डाला वोट

इटावा । समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दो सीटों पर जनता ने नहीं, पुलिस ने वोट डाला है।

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनकी समाधि स्थल पहुंचे। इस मौके बदायूं के सांसद आदित्य यादव भी मौजूद रहे। रामगोपाल यादव ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि दो सीटों पर चुनाव हुआ ही नहीं है, वहां जनता ने नहीं, पुलिस ने वोट डाला है। इलेक्शन कमीशन को कुंदरकी में, मीरापुर में स्वतः देखना चाहिए। 70 प्रतिशत बूथों पर असली मतदाता वोट देने पहुंचा ही नहीं है। वहां उन्‍हें रोककर पुलिस ने वोट डाला है।

उन्होंने मुलायम स‍िंंह यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया। दुनिया में न रहने पर उनकी कमी को बताते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी की कमी हमेशा खलेगी, उन्होंने गरीबों को और असहाय लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर को जन्म हुआ था। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे और तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here