नई दिल्ली । सरकार की यह कोशिश कामयाब भी होती नजर आ रही है। अब Apple जैसी दिग्गज टेक कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 12 के निर्माण के लिए भारत का रुख कर रही हैं। मंगलवार को ऐलान किया कि कंपनी अपने फ्लैगशिप और इको-फ्रेंडली iPhone 12 स्मार्टफोन का जल्द भारत में निर्माण करेगी। iPhone 12 को भारतीय ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बनाय जाएगा।
iPhone 12 के घरेलू निर्माण की खबर ऐसे वक्त में सामने आयी है, जब देश में iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा है। Apple की तरफ से कहा गया है कि हम भारतीय ग्राहकों को के लिए घरेलू स्तर पर iPhone 12 का प्रोडक्शन करने को लेकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।
भारत में बढ़ी डिमांड
स्मार्टफोन की लॉन्चिंग अक्टूबर में हुई है। इसके बाद त्योहारी सीजन (अक्टूबर से दिसंबर) के दौरान iphone 12 सीरीज के स्मार्टफोन की काफी डिमांड रही है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में Apple ने सालाना के हिसाब से अपने कारोबार में 60 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। वही त्योहारी सीजन की तिमाही की बात करें, तो पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 100 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इसकी एक वजह भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में iPhone की डिमांड बढ़ने को एक वजह माना जा रहा है।
Apple ने हासिल की डबल डिजिट ग्रोथ
भारत में डबल डिजिट की ग्रोथ हासिल हुई है। त्योहारी सीजन में Apple के प्रोडक्ट की सेल करीब 4 फीसदी रही है। Apple ने साल 2017 में iPhone SE में निर्माण शुरू किया था। मौजूदा वक्त में Apple के फ्लैगशिप मॉडल iPhone XR, iPhone 11, iPhone 12 का निर्माण होने जा रहा है। IDC India के रिसर्च डायरेक्टर के मुताबिक भारत में iPhone का शिपमेंट साल 2020 में पिछले साल के मुकाबले दोगुना था। ऐसे में कंपनी का iPhone 12 स्मार्टफोन का भारत में निर्माण करने के फैसले से Apple को काफी फायदा होगा. सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है।