मेरठ। लाॅकडाउन के कारण बंद चल रहे स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इसके विरोध में रविवार को हस्तिनापुर में बच्चों ने अभिभावकों के साथ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फीस माफी की गुहार लगाई।
हस्तिनापुर की नेहरू पार्क काॅलोनी में रविवार को कुछ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इकट्ठा हुए और उन्होंने स्कूलों द्वारा फीस का दबाव बनाने के विरोध में प्रदर्शन किया। शारीरिक दूरी बनाते हुए बच्चे हाथ से लिखे हुए चार्ट लिए थे, जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फीस माफी की मांग की गई थी। अभिभावकों ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं और स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं।
बहुत सारे बच्चे ऑनलाइन क्लास लेने में सक्षम नहीं है। अब स्कूलों ने फीस के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जबकि लाॅकडाउन के कारण दो महीने से ज्यादा समय से काम-धंधे बंद हैं और कोई आमदनी भी नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि स्कूल पहले से ही एडमिशन, फीस, किताब, यूनिफाॅर्म के नाम पर मोटा कमीशन वसूलते हैं। जबकि लोगों को इस समय आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तीन महीने की फीस माफी की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में बालमुकुंद, निशा, मुकेश, संजय, गौरव गुर्जर, अजय सिंह, सुधीर कुमार आदि शामिल थे।
Advertisement