मेरठ। कोरोना आपदा के कारण मार्च से बंद पड़े मेरठ के होटल और रेस्टोरेंट सोमवार से खुलेंगे। केवल कंटेनमेंट जोन में आने वाले होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।
मेरठ में कोरोना आपदा के कारण होटल व रेस्टोरेंट बंद पड़े हैं। प्रशासन ने अब सोमवार से होटल व रेस्टोरेंट खोलने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से ही होटल व रेस्टोरेंट प्रबंधन ने उन्हें खोलने की तैयारी कर ली।
शहर के प्रमुख होटल हारमनी इन, होटल क्रोम, होटल ब्राॅडवे इन, ब्रावरा रिसोर्ट आदि ने संचालन की तैयारी पहले से ही कर ली है। अपने कर्मचारियों को बुलाकर उन्हें प्रशिक्षित कर दिया गया है। होटल में 50 फीसदी ग्राहकों के ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले केवल रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति दी गई थी। ग्राहकों की थर्मल स्कैनिक करके ही होटल में प्रवेश करने दिया जाएगा। बिना मास्क ग्राहकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।