मेरठ में कोविड-19: कमिश्नर अनीता सी मेश्राम हुई कोरोना पॉजिटिव

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। ​फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। उनके स्वस्थ्य होने तक मेरठ मंडल का चार्ज नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की एमडी ​रितु माहेश्वरी को सौंपा है। इनके अलावा डीएन डिग्री कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर और इस्माइल डिग्री कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और क्लर्क भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Advertisement

सेामवार को हुई जांच में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। हाल ही में मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट से ​निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव की निर्वाचन अधिकारी रही। जिले में पिछले 24 घंटे में 164 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

नए मरीजों में चार हेल्थ वर्कर, सैनिक, घरेलू महिलाएं, कारोबारी, स्टूडेंटस, नौकरीपेशा लोग शामिल हैं। जिले में अब तक 18994 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 16460 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी दी जा चुकी है।

जिले में अब तक 379 मरीजों की मौत

इस समय जिले में 2155 कोरोना एक्टिव केस हैं। इनमें से 916 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिले में कोरोना से अब तक 379 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को निजी व सरकारी लैब में 5238 सैंपलों की जांच की गई। मेरठ मेडिकल में 72 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें से 38 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

शोरूम और सैलून में जांच
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग शहर के शोरूम और सैलून में जांच करा रहा है। इसके अलावा मेरा कोविड केंद्र एप के जरिए भी लोग अपने नजदीक के कोरोना जांच केंद्र पर पहुंच कर अपनी जांच करा रहे हैं।

गुरू तेग बहादुर स्कूल में सोमवार को 162 स्टाफ कर्मचारियों की एंटीजेन किट से जांच की, सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। यहां से 120 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। शहीद मंगल पांडे गर्ल्स पीजी कॉलेज में 52 कर्मचारियों की एंटीजन किट से जांच की गई और 24 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here