“मैं कभी नहीं चाहूंगा कि रविचंद्रन अश्विन जैसा गेंदबाज मेरी टीम में हो”

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अश्विन टी20 के बेस्ट बॉलर नहीं हैं। मांजरेकर के मुताबिक वो कभी नहीं चाहेंगे कि अश्विन जैसा गेंदबाज उनकी टीम में हो। इसकी बजाय वो वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन जैसे विकेट टेकिंग गेंदबाजों को अपनी टीम में लेना चाहेंगे।

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन को केकेआर के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया। उन्हें सात रन डिफेंड करने थे और उन्होंने दो विकेट निकालकर दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें भी जगा दीं। हालांकि राहुल त्रिपाठी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिला दी।

रविचंद्रन अश्विन टी20 के बेहतरीन बॉलर नहीं हैं – संजय मांजरेकर

इसके बाद अश्विन के बारे में काफी बात की जा रही है। संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा, हम अश्विन के बारे में काफी ज्यादा बात करते हैं। एक टी20 बॉलर के तौर पर किसी भी टीम के लिए अश्विन सही नहीं हैं। अगर आप चाहते हैं कि अश्विन के अंदर बदलाव आए तो मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होने जा रहा है क्योंकि वो पिछले पांच-सात साल से ऐसे ही हैं।

टेस्ट मैचों में उनके ऊपर डिपेंड करना सही है क्योंकि वो बेहतरीन टेस्ट बॉलर हैं लेकिन आईपीएल और टी20 क्रिकेट में वो उतने कारगर नहीं हैं। अगर मुझे टर्निंग पिच मिले तो मैं अपनी टीम में अश्विन को कभी नहीं शामिल करूंगा। मैं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारेन या फिर चहल जैसे गेंदबाजों को ज्यादा महत्व दूंगा।

इसकी वजह ये है कि टी20 में अश्विन एक विकेट टेकिंग ऑप्शन नहीं हैं और मुझे नहीं लगता है कि कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में सिर्फ रन रेट कम करने के लिए रखेगी।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने शारजाह में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और जवाब में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here