एजबेस्टन । इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा: टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। अच्छी गेंद को सम्मान देना और खराब गेंद को हिट करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने यह भी महसूस किया: इंग्लैंड में (अर्थात अंग्रेजी परिस्थितियों में) एक गेंदबाज की लेंथ को बिगाड़ना महत्वपूर्ण है। जब रवींद्र जडेजा ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही।
इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की। उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा: बॉल के अनुसार खेलो। इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता पॉल कॉलिंगवुड ने कहा: पहली पारी में भारत के प्रदर्शन से हम अचंभित नहीं है। हालांकि उन्होंने पंत को उनकी पारी के लिए बधाई दी।