मैनपुरी : वेतन न मिलने पर बाबू ने दफ्तर में घुसकर अधिकारी को पीटा

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के विकास भवन में शुक्रवार शाम को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उनके कार्यालय में घुसकर एक क्लर्क ने पीट दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Advertisement

पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि शुक्रवार शाम को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (डीएसटीओ) प्रशांत कुमार अपने कार्यालय में थे। तभी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक हंबीर सिंह पत्नी शशिबाला और बेटे चेतन प्रताप के साथ कार्यालय पहुंचे।

वेतन न देने की बात कहकर उन लोगों ने डीएसटीओ की पिटाई कर दी। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी आ गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी की तहरीर पर तीनों आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व अन्य धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। अधिकारी ने बताया कि कि एफआईआर दर्ज करा दी है, पुलिस अब कार्रवाई करेगी।

बीते वर्ष भी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रशांत और वरिष्ठ सहायक हंबीर सिंह में विवाद हो चुका है। तब बाबू की ओर से अधिकारी पर मारपीट करने और अभद्रता का आरोप लगाया था। मामले में तहरीर भी दी थी, लेकिन तब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी नगेंद्र शर्मा ने खुद मामले की जांच कर अपनी गोपनीय रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इंस्पेक्टर कोतवाली विजय गौतम ने कहा कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मौके से हिरासत में लिए गए आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here