मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम कोच की गोली मारकर हत्या

मेरठ। उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मेरठ का है। यहां बुधवार सुबह एक जिम कोच की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इलाके में वह दौड़ लगा रहे थे उसी समय हमलावरों ने गोली मार दी। जिम कोच यहां ठेकेदारी भी करते थे।

Advertisement

घटना दौराला थाना क्षेत्र के सकौती की है। यहां सकौती नंगली मार्ग पर दो बदमाशों ने जिम कोच परविंदर सिंह (45 साल) पुत्र मांगेराम की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने किया बदमाशों का पीछा
बताया जा रहा है ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार हाइवे की ओर भाग निकले। पुलिस ने परिजनों से भी बात की। परविंदर एक जिम में कोच था और ठेकेदारी का कार्य भी करता था।

ग्रामीणों का कहना है कि परविंदर रोज सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकलता था। अभी परिजन ने तहरीर नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here