मोदी की सरकार ने पिछले एक साल में किए अतुलनीय कार्य : जावडेकर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले एक साल में बहुत ही अतुलनीय कार्य किए हैं। पिछले कई दशकों से जो समस्याएं समाधान की राह देख रही थीं, उसे महज साल भर में समाप्त करके इस सरकार ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ये बातें कही हैं।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर धारा 370 को लेकर पिछले 70 साल से राह देख रहा था कि यह कब खत्म हो, लेकिन वोटबैंक की राजनीति के कारण यह मामला उलझता जा रहा था। अब जम्मू-कश्मीर से 35ए भी पूरी तरह से समाप्त हो गया है और अन्य राज्यों की तरह ही उसका भी नियम-कानून हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ आतंकवाद खत्म हो गया बल्कि अलगाववाद की भावना भड़काने वालों पर भी लगाम लग गई।

इसके अलावा राम जन्मभूमि का मुद्दा भी समाप्त हो गया। यह एक आस्था का विषय है, मजहब का नहीं। पिछले 500 साल से चला आ रहा विवाद इस सरकार में समाप्त हो गया। समाज के सभी वर्गों ने इसे स्वीकार किया। पहले इसे लेकर 1992 में दंगा हुआ, लेकिन इस बार कुछ नहीं हुआ और मंदिर निर्माण का काम शुरू भी हो गया है।

हालांकि कुछ लोग यह कहते थे कि धारा 370, राम जन्मभूमि या फिर तीन तलाक आदि को समाप्त किया जाएगा तो देश में कोहराम मच जाएगा। मंत्री ने कहा कि इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ और सबकुछ बहुत ही सहज तरीके से हो गया। देश की मानसिकता पहले से ही थी।

इसकी तैयारी पहले से शुरू थी और समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद स्थापित किया गया कि कोर्ट का जो निर्णय आएगा, उसे मानना अच्छा है और उसके अनुसार ही आगे बढ़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने एक राय से निर्णय दिया, जिससे एक ऐतिहासिक काम हुआ। उन्होंने कहा कि इसी तरह से तीन तलाक का मुद्दे को भी इस सरकार ने समाप्त कर दिया, ताकि मुस्लिम महिलाओं को इससे न्याय मिल सके।

मंत्री ने कहा कि एनआरसी और सीएए को जान-बूझकर मिक्स करके प्रचार किया गया, लेकिन अब वह भी ठंडा हो गया। लोगों को यह समझ में आ गया कि किसी मजहब का अधिकार छीनना कोई मुद्दा नहीं है। दूसरी चीज यह है कि आज कोरोना का संकट अचानक आया है।

प्रधानमंत्री खुद उसके साक्षी हैं कि 30 जनवरी को पहला मरीज भारत में आय़ा, लेकिन उसके पहले से ही प्रधानमंत्री मोदी बता रहे हैं कि यह गंभीर बीमारी है और हमें तैयारी रखनी पड़ेगी। महज चार महीने में मेक इन इंडिया कामयाब हो गया। आज कोविड की लड़ाई मेक इन इंडिया के आधार पर लड़ी जा रही है। इसके अलावा भारत के एचसीक्यू औऱ बाकी दवाओं की दुनिया में मांग है और वह भेजी भी जा रही है। यह सब भारत का नया रूप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here