मोदी ने ट्रंप की वेंटिलेटर पेशकश का किया स्वागत ट्वीट- थैंक्यू @POTUS @realDonaldTrump

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत में वेंटिलेटर प्रदान करने की अपनी घोषणा पर धन्यवाद दिया और कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19)  महामारी का मुकाबला हम सभी द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है। पीएम मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया है- थैंक्यू @POTUS @realDonaldTrump। इस महामारी से हम सभी सामूहिक रूप से लड़ रहे हैं। ऐसे समय में राष्ट्रों को एकसाथ काम करने और दुनिया को स्वस्थ बनाने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए जितना संभव हो, उतना काम करना जरूरी है। भारत और अमेरिका की दोस्ती को और अधिक शक्ति मिले।

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर ऐलान किया था कि अमेरिका, भारत को वेंटिलेटर दान करेगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से अपना अच्छा दोस्त बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझे ये घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर दान करेगा। हम इस महामारी के दौरान भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। हम वैक्सीन बनाने में भी सहयोग कर रहे हैं। साथ मिलकर हम अदृश्य दुश्मन को हरा देंगे।’

सूत्रों की मानें तो अमेरिका ने भारत को करीब 200 वेंटिलेटर दान करने का ऐलान किया है। सरकारी अधिकारी ने कहा कि ऐसे संकेत दिए गए हैं कि वेंटिलेटर की ये खेप इस महीने के अंत या फिर जून के पहले सप्ताह तक भारत आ जाएगी। एक वेंटिलेटर की कीमत करीब दस लाख रुपये ($ 13,000 यानी 9.6 लाख रुपये) आंकी गई है। इसमें ट्रांसपोर्टेशन की लागत शामिल नहीं है। कुल मिलाकर 200 वेंटिलेटर पर 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (यानी करीब 20 करोड़) की लागत आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here