मोर्हरम पर आने वाले जायरीन को सुविधाएं देने पर जोर

नई दिल्ली/अजमेर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर मोर्हरम पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं एवं जायरीन की सुविधा को लेकर दरगाह प्रबंधन कमेटी की उर्स समिति की महत्वपूर्ण बैठक अजमेर स्थित दरगाह कमेटी के गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। चेयरमैन सैयद शाहिद हुसैन रिजवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दरगाह शरीफ और विश्रामस्थली की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

Advertisement

गौरतलब है कि हर साल इस्लामी महीने मोहर्रम की 1 से 13 तारीख तक दरगाह अजमेर शरीफ में मिनी उर्स मनाया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में देश-दुनिया से जायरीन हिस्सा लेने के लिए आते हैं। पिछले दो साल से कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह उर्स नहीं हो पाया था लेकिन इस बार बड़ी संख्या में लोगों के मिनी उर्स में आने की संभावना जताई जा रही है।

बैठक में कमेटी के असिस्टेंट नाजिम डॉ. आदिल ने बताया कि विश्रामस्थली पर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को प्रारंभ किया जा चुका है, जिन्हें 30 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बारिश के दौरान जायरीन को स्वस्थ एवं स्वच्छ व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाना प्राथमिकता रहेगी।

इसी के साथ शादाब अहमद ने जानकारी दी कि दरगाह में सफाई, बैरीकेडिंग जैसे महत्तपूर्ण कार्यों को पूर्ण करवाया जाएगा। इस के साथ पूर्व की भांति ध्वनि, सुरक्षा जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा चुका है। जायरीन की सुविधा के लिए सहूलत कॉम्पलेक्स पर शौचालय व्यवस्था को बेहतर तौर से संचालित किया जाने का प्रयास रहेगा।

सदस्य बाबर अशरफ ने बताया कि दरगाह कमेटी की प्राथमिकता मोर्हरम के पवित्र माह में अजमेर आने वाले जायरीन की रूहानी एवं भौतिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने की रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here