मोहम्मद आमिर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, टीम में हो सकते हैं शामिल

कराची। पाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की कोरोना की रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आ गई है और इसी के साथ अब वो इंग्लैंड में जाकर पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उनके साथ मैसियर मोहम्मद इमरान भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की है।

इंग्लैंड पहुंचने के बाद मोहम्मद आमिर को सेल्फ-आईसोलेशन में रहना होगा और दो बार कोविड 19 टेस्ट क्लियर करना होगा, इसके बाद ही वो टीम के साथ जुड़ पाएंगे। आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने पहले अपने बच्चे के जन्म के कारण खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया था। हालांकि उनकी बेटी के पैदा होने के बाद आमिर ने पाकिस्तान बोर्ड को बताया कि वो टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 5 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज के सभी मुकाबले मैनचेस्टर में खेले जाने हैं।

इस सीरीज से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड ने अपना आईसोलेशन खत्म कर लिया है। इसी के साथ वो इंट्रा-स्क्वाड वॉर्मअप मैच भी खेल चुके हैं। पाकिस्तान की टीम इस अहम दौरे के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।

मोहम्मद आमिर ने वैसे पिछले साल सीमित ओवरो की क्रिकेट में ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि उनके इस फैसले ले पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और मैनेजमेंट बिल्कुल भी खुश नहीं थे। हालांकि कई दिग्गजों का मानना है कि अगर आमिर अगर पूरी तरह से फिट हैं, तो उन्हें टेस्ट मैचों के लिए भी शामिल किया जाना चाहिए। इससे पहले मोहम्मद आमिर ने कहा था कि उन्होंने वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट में खेलकर बड़ी गलती की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here