मोहसिन रजा बोले, नहीं मनाऊंगा ईद- जरूरतमंद को दूंगा धन

अमेठी। रविवार शाम आसमान पर ईद का चांद देखकर मुस्लिम समुदाय सोमवार को पहली बार लाकडाउन के चलते ईद की नमाज ईदगाह के बजाए घरों पर अदा करेगा। चांद निकलने से ठीक पहले जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं ईद का पर्व नहीं मनाऊंगा, बल्कि ईद में होने वाले ख़र्च का धन मैं किसी जरूरतमंद परिवार को दूंगा।’
आपको बता दें कि मंत्री मोहसिन रजा का वीडियो तब सामने आया है जब मोहम्मद शाहिद नाम के एक याचिकाकर्ता ने ईद की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में अदा करने के लिए हाइकोर्ट में रिट दायर की थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सरकार के पास भेज दिया। अब उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इजाज़त मांगा था।
 मंत्री मोहसिन रजा ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि इजाजत मांगना मानवता के ख़िलाफ़ है क्योंकि सभी धर्मों के लोग घरों में रहकर ही धार्मिक पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसलिये ईद की नमाज़ घर से ही अदा की जा सकती है। उन्होंने कहा मैं बताना चाहूंगा इन विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत इस वर्ष मैं ईद का पर्व नहीं मनाऊंगा। बल्कि ईद में होने वाले ख़र्च का धन मैं किसी जरूरतमंद और ऐसे परिवार को दूंगा जिसकी जीविका रोज़ कमाने से चलती थी जिससे कि उसकी ज़रूरत पूरी हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here