मुजफ्फरनगर। अवैध धर्मांतरण मामले में मुजफ्फरनगर में मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर शनिवार को भाजपा विधायक ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को कानून और सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए। मौलाना कलीम जैसे लोगों को अपने हाथों से सजा दें। उधर, शुक्रवार देर शाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा वाले मुसलमानों को टारगेट कर रहे हैं। अब जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कानून और सरकार सारा काम नहीं करेगी
शनिवार सुबह भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सैनी अपने गांव कवाल में पहुंचे। उन्होंने कहा की ATS चार महीने से जांच कर रही थी। जांच में पता चला की अलग-अलग मुस्लिम देशों से कलीम के खाते में लगभग 4 करोड़ रुपए आए। जांच में यह पाया गया की पैसों का लालच देकर वह धर्मांतरण कराता है। कलीम के खिलाफ कार्रवाई होगी और देशद्रोह का मुकदमा चलेगा।
कानून और सरकार सारा काम नहीं करेगी, हिन्दू समाज को भी कार्रवाई करनी चाहिए। नजर रखनी चाहिए कि हमारे खिलाफ कौन क्या कर रहा है। सबसे पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए और हो सके तो खुद भी एक्शन ले लेना चाहिए।
मौलाना पहुंची हुई हस्ती, इस तरह से गिरफ्तार करना शर्मनाक
मुज़फ्फरनगर में मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी से झल्लाए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार देर शाम बैठक की। सदर विधानसभा अध्यक्ष सलीम अली ने कहा कि मौलाना कलीम सिद्दीकी बहुत पहुंची हुई हस्ती हैं, उन्हें इस तरह से गिरफ्तार करना बहुत शर्मनाक है।
मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज का भी व्यक्ति उनकी इज्जत करता है। उनकी गिरफ़्तारी से देश का माहौल ख़राब होगा और अफरा तफरी मचेगी। जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन और इनका मुकाबला करेंगे।