मौलाना शहाबुद्दीन बोले: पाकिस्तान को भी भारत में शामिल कर लेना चाहिए

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया। मौलाना ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां अपने चुनावी भाषण में कहा था कि सिंध के बगैर हिंद मुकम्मल नहीं। चुनाव जीतने के बाद पीओके पर हमारा कब्जा होगा।

Advertisement

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की ये बात बिल्कुल दुरुस्त है। कश्मीर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी हिंदुस्तान में शामिल कर लेना चाहिए। ताकि हमारा अखंड भारत का सपना जल्द से जल्द पूरा हो जाए। ये काम आसान इसलिए है, क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री है। ये दोनों शख्सियतें प्रभावशाली हैं। अखंड भारत बनाने पर काम किया जाना चाहिए। यही सही समय है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here