लखीमपुर खीरीः मौसम भी नहीं रोक सका भाई-बहनों का हौसला

लखीमपुर-खीरी। जिले भर में भाई बहन के पावन प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया और मौसम की बदमिजाजी के बावजूद त्योहार की उमंग में डूबे लोगों की चहल पहल देर शाम तक दिखाई देती रही। पर्व पर बहनों ने अपने भाईयों की दीर्घायु की कामना करते हुए उनके माथे पर रोचना लगाते हुए कलाइयों को रंग बिरंगी आकर्षक राखियों से सजा दिया जबकि भाईयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए बहनों को उपहारों से नवाज दिया। घरों में त्योहार के खास पकवान बने और लोगों ने जी भर कर एक दूसरे के यहां जाकर उनका लुत्फ उठाया। सावन के महीने की विदाई के साथ ही भाई बहन के पावन प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व लोगों के लिए खुशियां लेकर आ गया, जब इसकी गहमागहमी शनिवार की देर शाम तक बाजारों में दिखाई देती रही थी।

आलम यह कि बसों पर त्योहारी मूड में आए लोगों की भीड़भाड़ थी और बाजारों में राखियों, मिठाई, सिवइंयां, गिफ्ट आइटम सहित अन्य जरूरी सामानों की खरीददारी करने की लोगों में जल्दी मची हुई थी। खासतौर से खपरैल बाजार और कचेहरी रोड पर तो दिन भर रौनक दिखाई देती रही और लोगों ने मंहगाई के बावजूद जी भर कर जरूरी सामानों की खरीददारी की। सुबह घरों में लोगों ने विशेष साफ-सफाई करके नए-नए कपड़े पहने और भाई बहनों व छोटे बच्चों में तो बेहद उत्साह देखा गया और शुभ मुहूर्त में घरों में चैक सजाए गए। फिर बहनों ने मान मनुहार के साथ अपने परिजनों की मौजूदगी में भाई के माथे पर रोली, चंदन, वंदन और हल्दी का रोचना लगाते हुए उनकी दीर्घायु की कामना के साथ उनकी कलाइयों पर राखियां बांधीं और भाईयों ने बहनों को नगद रुपए, वस्त्र, गिफ्ट सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप प्रदान करते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

उमंग व उल्लास के बीच त्योहार की खास सिवंई व मिठाईयों सहित अन्य पकवानों का लुत्फ उठाया। हालांकि सुबह से ही मौसम बेहद खराब हो गया था लेकिन इसका असर त्योहार की उमंग में डूबे लोगों पर कम नहीं रहा जब तमाम लोग भीगते हुए ही आते जाते रहे और त्योहार की चहल पहल देर शाम तक बनी रही।उधर पुलिस लाइन में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बालिकाओं व महिलाओं द्वारा एसपी व पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी को रांखी बांधकर मिठाई खिलाई गई। वही एसपी रामलाल वर्मा ने रक्षाबंधन के महत्व के बारे में जानकारी देते सुरक्षा का आश्वासन दिया। साथ ही जिला कारागार में बहनों की भीड़ देखने को मिली। सुबह ही से ही अपने भाईयों को राखी बंाधने के लिए बहनों काफी होड़ देखने को मिलीं। कारागार के बैरक में सभी अपने भाईयों की कलाई पर रखी बांधकर व मिठाई खिलाई साथ ही बहनों ने अपनी सुरक्षा का वचन लिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर सभी कैदियों की बहनें यहां आती है और अपने-अपने भाईयों की कलाई पर रांखी बांधती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here