म्यांमार : अशांति के बीच यूट्यूब ने पांच टेलीविजन चैनलों को हटाया

नैपीटॉ। म्यांमार में सैन्यतख्तापलट के बीच यूट्यूब ने पांच टेलीविजन चैनलों को हटा दिया है। यूट्यूब की प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि हमने अपने सामुदायिक दिशा-निर्देशों और कानूनों को लागू करते हुए कुछ यूट्यूब चैनलों को खत्म कर दिया और इन पर से वीडियो भी हटा दिए हैं।

इन चैनलों में एमआरटीवी ( म्यांमार रेडियो एंड टेलीविजन) सेना समर्थित म्यावाडी मीडिया, एमडब्लूडी वैराइटी, एमडब्लूडी म्यांमार शामिल हैं।

दरअसल बुधवार को सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों के द्वारा दागी गई गोलियों में 38 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद शीर्ष नेता आंग सान सूची सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। इसके विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। नवम्बर में हुए चुनावों पर में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here