नैपीटॉ। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद हिरासत में ली गई नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की शीर्ष नेता आंग सान सू की की रिमांड पर रहने की अवधि को 17 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। सू की के वकील ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी है।
सू की के वकील खिन मॉन्ग जॉ ने बताया कि वह पॉवर ऑफ अटॉर्नी का एक लेटर जमा कराने के लिए कोर्ट आए हैं। साथ ही उन्होंने जिला जज से इस मामले में बातचीत भी की। जॉ ने बताया कि सू की की रिमांड पर रहने की अवधि को 17 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सू की इसके बाद की सुनवाई में कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगी।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद सेना का पास सभी शक्तियां आ गई हैं। नेशनल लीग फॉर डेमाक्रेसी पार्टी की शीर्ष नेता आंग सान सू की सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। लोग इसके विरोध में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।