यदि और बच्चे चाहिए होंगे तो सरोगेसी की मदद लूंगी : केरी कटोना

पांच बच्चों की मां, गायिका केरी कटोना ने कहा है कि अब वह शारीरिक रूप से बच्चों को जन्म देने में सक्षम नहीं है। ऐसे में यदि वो और उनके मौजूदा पार्टनर रयान महोनी को और बच्चे चाहिए होंगे तो वे सरोगेसी पर विचार कर सकते हैं। कटोना की ब्रायन मैकफेडन के साथ 2 बेटियां – मौली (19) और लिली-सू (18) हैं। वहीं मार्क क्रॉफ्ट के साथ हीडी (13) और मैक्स (12) हैं। इसके अलावा दिवंगत जॉर्ज काय से 6 साल का बेटा डीजे है।

Advertisement

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक कटोना ने क्लोजर मैगजीन को बताया, “जब मैं डीजे को जन्म दे रही थी, तब मैं लगभग मरने की कगार पर थी। मैं बच्चे पैदा करने के लिए अब शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं। यदि हमें और बच्चे चाहिए होंगे तो हम सरोगरी की मदद लेंगे। हालांकि हमने अभी तक इस बारे में नहीं सोचा है। हम पहले एक घर लेना चाहते हैं। 5 बच्चों के कारण हम पहले ही बहुत परेशान हैं। ”

कटोना ने कहा कि वह ’10 लाख बच्चे’ नहीं चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने रेयान के लिए एक कुत्ता खरीदा है, जिसके साथ वह बच्चे की तरह व्यवहार करता है। लिहाजा यह काफी है। मैं 10 लाख बच्चे नहीं चाहती हूं। मेरी 2 बेटियां बड़ी हो गई हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं एक नवजात बच्चे को संभाल पाऊंगी। मेरी जिंदगी जैसी है, मुझे पसंद है।”

कटोना के पार्टनर महोनी उनसे 8 साल छोटे हैं। कटोना कहती हैं, “अगर मैं रेयान से नहीं मिली होती तो शारीरिक, भावनात्मक, आर्थिक और मानसिक रूप से आज जहां हूं, वहां ना होती। वह पहले दिन से ही मेरे लिए बहुत अच्छा साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here