मथुरा। जमुनापार थाना क्षेत्रान्तर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 105 पर खड़ी लग्जरी बस में बुधवार की सुबह सात बजे एक अनियंत्रित कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में समाचार न्यूज एजेंसी के एक कर्मचारी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों में भी समाचार एजेंसी के दो कर्मचारी हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बुधवार की सुबह सात बजे एक कैंटर आगरा से नोएडा की तरफ जा रहा था। बस भी आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी लेकिन रास्ते में डीजल खत्म हो जाने की वजह से यमुना पार थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 105 के पास खड़ी थी, तभी पीछे से आए कैंटर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में पीछे बैठे कटिहार निवासी शमशेर, रामजानी, गोपाल और कैंटर में सवार विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। कैंटर में सवार विजय कुमार हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी, नोयडा में कार्यरत थे।
प्रतापगढ़ निवासी विजय कुमार समाचार एजेंसी में कार्यरत अपने दो अन्य साथियों राहुल और भूरा के साथ छुट्टी मनाने गए थे। बीती रात बस का साधन न मिलने पर तीनों एक साथ कैंटर में सवार होकर घर से वापस नोएडा लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस का कहना है कि कैंटर में सवार राहुल और भूरा के अलावा बस के छह यात्री भी घायल हुए हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमें एक की हालत गंभीर है।