यातायात नियम बदलने जा रही ब्रिटिश सरकार, पैदल और साइकिल चलाने वालों को मिलेगी जगह

ब्रिटेन। ब्रिटेन में सरकार ने साइकिल चलाने और पैदल चलने को बढ़ावा देने के लिए 3,495 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है। साथ ही सरकार हाईवे के यातायात नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसका प्रस्ताव जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। प्रस्ताव पास होने के बाद नए नियम अगले साल से लागू हो जाएंगे। इस प्रस्ताव की मोटरिंग समूहों ने निंदा की है। उनका कहना है कि नए नियमों से भ्रम होगा। इससे सड़क हादसे बढ़ेंगे। मोटर चालकों से साइकिल चालकों की टक्कर हो सकती है।

नए नियमों में पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को प्राथमिकता दी जाएगी। वाहन चालकों से कहा जाएगा कि वे हाईवे के स्टॉप और जेब्रा क्रॉसिंग पर पहले पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को रास्ता दें। इससे पहले वाहन चालक बेझिझक स्टॉप या जेब्रा क्रासिंग तेजी से पार कर लेते थे। वे सिर्फ तब रुकते थे, जब कोई व्यक्ति पैदल या साइकिल से स्टॉप या जेब्रा क्रॉसिंग पार करता था। अब ड्राइवरों को स्टॉप या जेब्रा क्रॉसिंग के पास आते ही गाड़ी धीमी करनी होगी या रोकनी होगी।

मोटर चालकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनसे बाइक सवारों को नुकसान न पहुंचे। वे सुरक्षित रहें। इसी तरह बाइक चालकों को भी साइकिल चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। पूर्व ब्रिटिश रेसिंग साइकिलिस्ट क्रिस बोर्डमैन ने कहा कि नए नियम मील का पत्थर साबित होंगे।

ब्रिटेन में साइकिलिंग के लिए यह उत्सव का समय है। साइकिलिंग को बढ़ावा देने वाले संगठन ‘साइकिलिंग यूके’ ने भी नियमों में बदलाव का स्वागत किया है। उसने कहा कि नए नियमों से बड़े वाहन चालकों को अपने जिम्मेदारी का पता चलेगा। इसी तरह ‘ब्रिटिश साइकिलिंग कैंपेन’ ने कहा कि इस फैसले से निश्चित ही हमारी प्रगति होगी।

मोटरिंग समूह नियमों की निंदा कर रहे, बोले- इससे हादसे बढ़ेंगे
नए नियमों में सड़क उपयोगकर्ताओं की जिम्मेदारी का क्रम भी रेखांकित किया गया है। यह क्रम है- पैदल चलने वाला, साइकिल चालक, घुड़सवार, बाइक और वाहन चालक। मतलब- सड़क पर सबसे अधिक जिम्मेदारी वाहन चालक की होगी। अलायंस ऑफ ब्रिटिश ड्राइवर्स और अन्य मोटरिंग समूह का कहना है कि इस नियम से पैदल चलने वालों या साइकिल चालकों की गलती से हुए सड़क हादसे का दोष वाहन चालकों पर लगाए जाने की आशंका रहेगी। ये नियम नहीं लागू किए जाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here