नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने 17 रन से अपने नाम किया। इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने से चूक गई। इस सीरीज में सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन लुटाए थे और इंग्लैंड ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा था। यहीं से इंग्लैंड की टीम मैच में आगे हो गई थी।
इसके बाद भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज छोटे स्कोर पर आउट हो गए। अकेले सूर्यकुमार ने भारत को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया और 19वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होने के साथ ही भारत की हार तय हो गई थी।
इंग्लैंड का नियमित कप्तान बनने के बाद जोस बटलर ने पहली बार अपनी टीम को जीत दिलाई है। हालांकि, बल्ले के साथ वो इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन डेविड मलान के शानदार 77 रन और लियम लिविंगस्टोन की 42 रन की पारी ने इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। गेंदबाजी में रीसी टॉप्ली, रिचर्ड ग्लीसन और क्रिस जॉर्डन ने शानदार प्रदर्शन किया।


