यूक्रेन ने जिन्हें बनाया दौलतमंद, संकट में उन्होंने अकेला छोड़ा

कीव। रूसी हमले के बीच यूक्रेन के रईस लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। भागने के चक्कर में यूक्रेन की पूर्व सांसद इगोर कोविस्की की पत्नी कोटवित्स्का अनास्तासिया भारी-भरकम कैश के साथ हंगरी बॉर्डर पर पकड़ी गईं। उनके पास 6 सूटकेस में करीब 28 लाख डॉलर और यूरो कैश मिले।

हालांकि अनास्तासिया के पति इगोर का कहना था कि उनकी पत्नी मां बनने वाली हैं, इसलिए वे सुरक्षित डिलीवरी के लिए हंगरी पहुंची हैं। मॉडल रहीं अनास्तासिया के पास इतनी बड़ी रकम मिली है, जिसका यूक्रेन के सरकारी खाते में कोई हिसाब नहीं है। इस रकम के पकड़े जाने से बखेड़ा खड़ा हो गया है।

बिजनेस टाइकून और विवादित नेता हैं कोटवित्स्की
कोटवित्स्की की गिनती कभी यूक्रेन के सबसे धनी सासंदों में होती थी। उनका यूक्रेन के न्यूक्लियर एनर्जी सिस्टम और यूरेनियम भंडार पर कंट्रोल है।

हालांकि कोटवित्स्की ने उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें यह कहा गया है कि उनकी पत्नी के पास 28 मिलियन डॉलर और 1.3 मिलियन यूरो थे। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मां बनने वाली हैं, इसलिए वह रूस की बममारी से बचने के लिए सुरक्षित जगह जा रही थीं। कोटवित्स्की ने कहा, ‘मेरा पूरा धन यूक्रेन के बैंकों में पड़ा हुआ है। मैं देश से कुछ भी बाहर लेकर जाने वाला नहीं हूं।’

बेटी ने रिपोर्टों को अफवाह और फर्जी करार दिया
कोटवित्स्की की 24 साल की बेटी वायलेट्टा ने इन रिपोर्टों को अफवाह और फर्जी करार दिया है। हालांकि अनास्तासिया ने इस पूरे घटनाक्रम पर कमेंट करने से इनकार किया है। जंग के चलते यूक्रेन के पैसे वाले लोग तेज से दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। कई ऐसे लोग है जो अपने साथ बड़ी रकम लेकर सीमा पार कर रहे हैं।

एक दिन में 20 चार्टर्ड प्लेन से भागे
अनास्तासिया कोई पहली रईस लेडी नहीं हैं जिन्होंने रूसी बमबारी से बचने के लिए यूक्रेन छोड़ा है। रूसी अटैक की आशंका में पहले ही कई रईस यूक्रेन छोड़ चुके हैं। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला शुरू किया था। लेकिन उससे पहले ही 13 फरवरी को कम से कम 20 चार्टर्ड प्लेन यूक्रेन की राजधानी कीव से उड़े थे। देश छोड़ने वालों में यूक्रेन के दो सबसे अमीर आदमी रिनत अखमेतोव और विक्टर पिंचुक भी शामिल हैं।

वियना से किराये पर मंगाया विमान
शिपिंग कारोबारी आंद्रेई स्टावनित्सर और बिजनेसमैन वादिम नॉविंस्की ने भी 13 फरवरी को ही यूक्रेन छोड़ दिया था। यूक्रेन छोड़ने वालों में अरबपति इगोर अब्रामोविच भी शामिल हैं। उन्हें रूसी समर्थक माना जाता है। उन्होंने देश छोड़ने के लिए वियना से किराये का प्लेन मंगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस प्लेन में करीब 50 लोग सवार थे।

हालांकि बाद में आंद्रेई स्टावनित्सर ने देश छोड़ने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि वह बिजनेस ट्रिप पर बाहर हैं। कुछ दिन में वह स्वदेश लौट आएंगे। बिजनेसमैन और यूक्रेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री बोरिस कोलेनिकोव को भी ये सफाई देनी पड़ी कि वह यूक्रेन में हैं, और मरम्मत के लिए उनका प्लेन प्राग गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here