नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। गुरुवार को देश में कोरोना के 6088 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मामला रहा। कुछ राज्यों में तो संक्रमण की गति जस की तस है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दोनों राज्यों में गुरुवार को तीन सौ से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। बिहार में एक ही दिन में 308 नए मामले सामने आए, जबकि उप्र में 340 नए मामले सामने आए हैं। इन दोनों राज्यों में प्रवासी मजदूरों का लौट रहे हैं।
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में नहीं सुधर रहे हालात
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में हालात सुधरने के बजाय दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। यहां कोरोना संक्रमण के प्रसार की गति तेज होती जा रही है। संक्रमण केन्द्र बने महाराष्ट्र में देश में आए कुल नए मामलों में से 38.5 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। वहीं तमिलनाडु में भी संक्रमण के प्रसार की रफ्तार थम नहीं रही है। यहां भी 13 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली तीसरे स्थान पर है, यहां 9.5 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। इन तीनों राज्यों से ही देश के 61 प्रतिशत नए मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात चौथे नंबर पर है, यहां भी 368 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना मुक्त होने कगार पर पहुंचे राज्यों में फिर से आने लगे कोरोना के मामले
उधर कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला उन राज्यों में भी शुरू हो गया है, जहां पहले संक्रमण रूक गया था। पुडुचेरी, मणिपुर, असम, लद्धाख, हिमाचल प्रदेश, गोवा, चंडीगढ़ में अब नए मामले सामने आने लगे हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में पिछले 28 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।