यूपी: कहीं राहत-कहीं सख्ती / छूट का बहाना लेकर रोड पर निकले लोग तो पुलिस ने सिखाया सबक

लखनऊ। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में लॉकडाउन में आंशिक छूट दी गई। जबकि, 19 जिलों में 10 से अधिक कोरोनावायरस के केस होने के चलते छूट का फैसला डीएम पर छोड़ा गया था। इसी के साथ सोमवार को लखनऊ में सचिवालय खुल गया। जिलों में भी सरकारी दफ्तर खुल गए। लेकिन 33 फीसदी कर्मी ही पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम निपटाया गया। वहीं, हाईवे परियोजनाओं पर भी काम शुरू हो गया है। लॉकडाउन में छूट की खबर पाकर कई जिलों में लोग सड़क पर निकल पड़े तो पुलिस ने उन्हें सबक सिखाया है। एक रिपोर्ट-

अमेठी: काम पर लौटे मजदूर, सरकार का दिया धन्यवाद
यहां शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहिउद्दीनपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, जो लॉकडाउन लगते ही बंद हो गया था। लेकिन सोमवार से यहां काम शुरू हो गया। काम करने वाले मजदूर बिहार से आए हुए हैं। मजदूर कृष्ण कुमार बताते हैं कि, 22 मार्च को हम लोगों ने काम बंद कर दिया था। इस बीच खाने पीने की कुछ दिक्कत हुई तो समाजसेवी खाना देते थे। राम स्वरूप ने कहा- कोरोना से बचाव के लिए गमछा मुंह पर लपेटकर काम कर रहा हूं। लेकिन डर अभी भी है।

पुलिस निर्माण कार्य में जुटे मजदूर।

झांसी: पुलिस ने लॉडाउन तोड़ने वाले युवक को पीटा

जिले में अब तक कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। इसके चलते सोमवार से झांसी-खजुराहो हाईवे का काम शुरू हो गया। मनरेगा के कुछ काम शुरू कर दिए गए। 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खोले गए।
लॉकडाउन में राहत की खबर पाकर सोमवार को रोड पर लोग उमड़ पड़े। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। इलाइट चौराहे पर बेवजह अपने घरों से निकले लोगों को पुलिस ने घरों के भीतर रहने के लिए कहा। लेकिन तभी एक बाइक चालक पुलिस वालों से बहस करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई कर दी।

गाजीपुर: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के लिए नहीं मिले मजदूर
शासन द्वारा मंजूरी दिए जाने के बावजूद 20 अप्रैल को एनएचएआई द्वारा हो रहा हाईवे निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। मालूम हो कि, एनएचएआई द्वारा वाराणसी गोरखपुर फोरलेन का निर्माण चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से विराम लग गया। उम्मीद थी कि, सोमवार से निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा। लेकिन कार्य ठप नजर आया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर देवराज ने बताया कि मजदूरों की कमी के चलते आज कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिनों में निर्माण कार्य गति पकड़ लेगा।

ठप पड़ा कार्य।

आगरा: आज 800 चालान, भाजपा नेता के पुत्र की गाड़ी सीज
आगरा में अब तक कोरोना के 255 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में आगरा प्रशासन ने सोमवार को लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी। लेकिन सोमवार को सड़कों पर भीड़ देखने को मिली। पुलिस को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े हैं। रविवार को सब्जी बेचने वाला कोरोना संक्रमित पाया गया तो अब सब्जी व खुले दूध की बिक्री रोक दी गई है। पुलिस ने सोमवार को 800 से अधिक चालान काटा है। कमलानगर व भगवान टाकीज के पास लोगों को मुर्गा बनाकर सजा दी गई तो हरिपर्वत थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के पुत्र की गाड़ी सीज कर दी गई।

गोरखपुर: कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग कर निपटाया काम
सोमवार को कलेक्ट्रेट व विकास भवन में 33 फीसदी कर्मचारी अपने अपने कार्यालय पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने अपना अपना काम निटपाया। हालांकि, इस दौरान सभी कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश पर रोक है।

गोरखपुर कलेक्ट्रेट में काम निपटाता कर्मी।

प्रयागराज: पुलिस लोगों को घर भेजा
सोमवार को झूसी में लोग अचानक सड़कों पर उतर आए। जिसके चलते न सिर्फ सड़कों पर जाम लग गया, बल्कि पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आम आदमी जहां इस बीच छूट का हवाला देकर शहर की सड़कों पर जाने की जिद पर अड़ा रहा। वहीं पुलिस किसी भी तरह की छूट न दिए जाने को लेकर आश्वस्त करती रही। हालांकि एसपी गंगा पार मौके पर पहुंचे और लोगों को घरों लौटाया।

पुलिस ने रोड पर बेवजह निकले लोगों को घर भेजा।

मिर्जापुर: मास्क लगाकर पहुंचे कर्मचारी
24 मार्च को लॉकडाउन के ऐलान के बाद आज सरकारी कार्यालय खुले। इस दौरान कार्यालय में पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालय खोला गया। ड्यूटी पर आए कर्मचारी मास्क लगाए हुए थे। सीडीओ अविनाश सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज कार्यालय खुल गए हैं। कुल कर्मचारियों के संख्या का 33 प्रतिशत को बुलाया गया है। कल ही उन्हें सूचित कर दिया गया था।

Advertisements
<script data-ad-client=”ca-pub-8719434623886284″ async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here