लखनऊ। यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम ने गुरुवार को लखनऊ पुलिस पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट के माध्यम से एक तस्वीर डाली गयी और कहा गया कि ये लखनऊ के एक थाने की तस्वीर है। जमीन पर बैठा व्यक्ति फरियादी है।
यूपी कांग्रेस ने कहा कि लखनऊ के अधिकतर थानों का यही हाल है। कमिश्नरेट क्या कोई भी सिस्टम लागू कर लीजिए लेकिन थानों में अर्जी लिखवाने गए लोगों के साथ ये व्यवहार पुलिस प्रणाली की पोल खोलता है।
इस बाबत सोशल मीडिया और मीडिया इंचार्ज द्वारिका ने कहा कि वास्तव में यूपी कांग्रेस ने लखनऊ पुलिस के पक्ष में सदैव टिप्पणी की है। किंतु जब से पुलिस कमिश्नरेट बना है, तस्वीर ही बदल गयी है। थाने में फरियादी जाता है तो उसे नीचे जमीन पर बैठाते हैं। खुद पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की पुलिस प्रणाली व्यवस्था को जनता को बताने के लिए यूपी कांग्रेस ने लखनऊ के एक थाने की फोटो ट्वीट की है। सही मायने में देखा जाये तो मीडिया के माध्यम से ही इस बाबत जानकारी हुई। इसी प्रकार का हाल चार से पांच थानों में देखा गया है।
बता दें कि बीती रात को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक बैठक की और विभिन्न थानों में गस्त बढ़ाने, अपराध रोकने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने को लेकर दिशा निर्देश दिये थे। डीके ठाकुर स्वयं पुलिस कमिश्नर को चार्ज लेने के बाद एक के बाद एक थानों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं।