इससे पहले प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया था कि वर्तमान स्थिति ये है कि प्रदेश के 49 जिलों से अब तक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं पीलीभीत, हाथरस, महाराजगंज में अब कोरोना एक्टिव केस नहीं आए हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि 993 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें आगरा में पांच, मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर तथा वाराणसी से एक-एक मामले शामिल हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि कल यानि गुरुवार को लखनऊ, गोंडा, बरेली, हरदोई, पीलीभीत, शाहजहांपुर की पूल टेस्टिंग हुई। 55 पूल नेगेटिव और 3 पूल पॉजिटिव आए हैं पॉजिटिव पूल की जानकारी जिलों को दे दी गई है।
आगरा में 196, लखनऊ में 119, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 92, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 29, गाजियाबाद में 28, मुरादाबाद में 33, वाराणसी में 11, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, पीलीभीत में 2, मेरठ में 69, बरेली में 6, बुलंदशहर में 14, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फीरोजाबाद में 27, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मीरजापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 13, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 5, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4 और गोंडा में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जा चुके है।