यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE : फिरोजाबाद में एजेंटों की भीड़ पर लाठीचार्ज

लखनऊ। UP Panchayat election results 2021 : उत्तर प्रदेश में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कंपनी पीएसी लगाई गई है। इस बार रिजल्ट के बाद विजय जुलूस पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। आपको बता दें कि मतगणना के दौरान सख्त कर्फ्यू रहेगा और यह कर्फ्यू मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा।

यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट 2021 लाइव अपडेट्स

Sun, 02 May 2021 10:06 AM

लखीमपुर-खीरी : पहले गेट पर लगवाई भीड़, फिर भांजी लाठियां

लखीमपुर-खीरी जिले में निर्धारित समय के सवा घंटे बाद भी मतगणना शुरू नहीं हो सकी। कर्मचारियों के इंतजार में प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को गेट पर रोके रखा गया। इसके बाद जब प्रत्याशियों ने प्रशासन को घड़ी दिखाई तो पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया।

Sun, 02 May 2021 09:32 AM

मैनपुरी में पहले घंटे रही अफरा-तफरी, गणना स्थलों पर प्रवेश की रही मारामारी

मैनपुरी में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों की गिनती एक घंटा देरी से शुरू हो सकी। यूं तो सुबह आठ बजे से ही गणना स्थलों पर न्याय पंचायत वार लगाई गई टेबलों पर गिनती शुरू होनी थी लेकिन मतगणना कार्मिकों के समय पर न आने तथा अन्य समस्याओं को लेकर निर्धारित समय पर गिनती का काम शुरू नहीं हो सका। संबंधित चुनाव अधिकारियों को गिनती शुरू कराने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

Sun, 02 May 2021 09:28 AM

फिरोजाबाद में एजेंटों पर लाठीचार्ज

फिरोजाबाद के जसराना में एजेंटों की भीड़ को लेकर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई। बचने के लिए दौड़े एजेंट। मची अफरा-तफरी।

Sun, 02 May 2021 09:21 AM

उन्नाव में मतगणना हुई शुरू, बनाए जा रहे हैं बंडल

उन्नाव में रविवार की सुबह शुरू होते ही प्रत्याशियों की बेताबी बढ़ गई। शुरुआती दौर में अभी मतगणना स्थलों पर मतपत्रों के बंडल बिनाने का कार्य चल रहा है। मतगणना के लिए प्रत्याशी व एक एजेंटों को पास जारी किए गए हैं

Sun, 02 May 2021 08:52 AM

मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकाल तार-तार

फतेहपुर में मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकाल तार-तार। सुखदेव इंटर कालेज खागा और चन्द्रदास इंटर कालेज हसवा में जुटी प्रत्याशियों की भीड़।

Sun, 02 May 2021 08:28 AM

प्रयागराज के 23 ब्लॉकों में शुरू हुई मतगणना

प्रयागराज के 23 ब्लॉकों में यूपी पंचायत चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। चुनाव ड्यूटी में 1079 टीमें लगाई गई हैं और सभी टीमों में 5-5 सदस्य हैं। होंगे।

Sun, 02 May 2021 08:24 AM

गोंडा के इटियाथोक में अभी नहीं शुरू हुई मतगणना

गोंडा के इटियाथोक में बनाए गए मतगणना केंद्र में कुछ कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं। इसलिए अभी मतगणना नहीं शुरू हो पाई है। रिजर्व कर्मचारियों को बुलाया गया है।

Sun, 02 May 2021 08:13 AM

वोटों की गिनती शुरू

सख्त कर्फ्यू के बीच यूपी पंचायत चुनाव की काउंटिंग शुरू। प्रदेश में 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

Sun, 02 May 2021 07:54 AM

मतगणना स्थल पर जुटने लगे अभिकर्ता और प्रत्याशी

वोटों की गिनती देखने के लिए मतगणना स्थल पर अभिकर्ता और प्रत्याशी जुटने लगे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां। जाली के बाहर से देखेंगे मतगणना।

Sun, 02 May 2021 07:50 AM

मतगणना स्थलों पर कार्मिकों का पहुंचना शुरू

गोंडा के मतगणना स्थलों पर कार्मिकों का पहुंचना शुरू हो गया है। थर्मल चेकिंग के बाद ही उनको, अधिकारियों को प्रवेश दिया जा रहा है

Sun, 02 May 2021 07:27 AM

मेरठ : कौन बनेगा प्रधान, कौन सदस्य, फैसला आज

कौन बनेगा ग्राम प्रधान। कौन जिला पंचायत सदस्य। कौन बीडीसी सदस्य। इंतजार की घड़ी खत्म हुई। मेरठ में रविवार सुबह आठ बजे से 12 ब्लाक के मतगणना केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती होगी।

Sun, 02 May 2021 07:12 AM

बागपत: मतपेटियों में बंद 5310 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

बागपत में बनाए गए 6 मतगणना स्थलों में  111 टेबल पंचायतवार मतगणना होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ होकर समाप्ति तक चलेगा। मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए 5310 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। 10 फीसदी कर्मचारी को रिजर्व में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here