इटावा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने क्षेत्र के बढ़ैया पुल के पास से डीपीएस स्कूल के पास एक कैंटर को रोक लिया गया। जिसमें 770 पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। साथ ही पुलिस ने कैंटर सहित 03 अभियुक्तों को पकड़कर गिरफतार कर लिया गया। पुलिस टीम ने कैंटर से अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद की है। शराब की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कैंटर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफतार कर मामला दर्ज कर दिया गया। शराब तस्करी को लेकर लगातार मिल रही सूचनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद भर में शराब तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के चलते एंव परीक्षा ड्यूटी की चेकिंग के दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय त्यागी व उपनिरीक्षक सुशील कुमार द्विवेदी व अपने हमराहियों के साथ चेंकिग रहे थें।
उसी दौरान सिटी कन्ट्रोल रुप द्वारा थाना पुलिस टीम को गोपनीय रुप से सूचना दी गई कि एक आयशर कैन्टर नं0 एचआर 39 बी 3150 जसवंतनगर को ओर से कानपुर की ओर जा रहा हैै। जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई है। अतः सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र के बुढैला पुर पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग जारी कर दी। उसी दौरान कुछ देर बाद पुलिस टीम ने सामने से एक तेज रफतार कैंटर को जसवंतनगर की ओर से आते देखा और सूचना के मुताबिक बताया गया गाड़ी नम्बर को उस कैंटर से मिलान किया तो वह कैंटर कन्ट्रोल रुप द्वारा बताया गया निकला। तभी सिविल लाइन थाना पुलिस टीम द्वारा कैंटर का पीछा किया और कैंटर को डीपीएस स्कूल के पास रुकवा लिया गया। अतः पुलिस ने कैंटर चालक व कैबिन में बैठे दो अन्य लोगों को पकड़ लिया और साथ ही थाना पुलिस टीम द्वारा चालक द्वारा ही कैंटर चलवा कर थाना सिविल लाइन तक लाया गया। कैंटर के सिविल लान थाने पहुंचने पर थाना पुलिस टीम ने आबकारी टीम को सूचना दी।
तभी जानकारी पर आबकारी निरीक्षक विचित्र सिंह , ओमकार सिंह टीम सहित थाना सिविल लाइन पहुंचे। आबकारी टीम के पहुंचने के बाद ही कैटर का त्रिपाल हटाया गया पुलिस ने कैंटर से शराब की करीब 770 पेटी बरामूद की। जिसमें अरुणांचल प्रदेश की भिन्न भिन्न प्रकार शराब के क्वार्टर थे। जिसकी कीमत 15 लाख होगी। तभी सिविल लाइन थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफतार तीनों अभियुक्तों से शराब के परिवहन व कैंटर के प्रपत्र मांगे गये जिसे दिखाने में अभियुक्त असमर्थ रहे। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना नाम रौदास उर्फ रोहताश पुत्र दिलीप सिंह निवासी खाबड़ा कला थाना भट्टा कलां जिला फतेहबाद हरियाणा, मुकेश पुत्र बलवन्त सिंह निवासी खाबड़ा कला थाना भट्टा कलां जिला फतेहबाद हरियाणा, आशुतोष कुमार पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला बिगहाडेहरी रोहतास बिहार बताया।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उनके गाड़ी मालिक रवि पुत्र श्यामलाल निवासी खाबड़ा कला थाना भट्टा कलां जिला फतेहबाद हरियाणा द्वारा लादकर उन्हें गाड़ी को कानपुर ले जाने के लिए बताया। लेकिन शराब को कहा उतारना था यह वह कानपुर पहुंचने के बाद ही फोन के जरिये अवगत कराना बताया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एंव कैंटर को सीज कर दिया गया। पुलिस कैंटर के मालिक की तलाश कर रही है। अतः कार्यवाही के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया जायेगा।