यूपी-बिहार में गर्मी से लोग बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। आईएमडी के मुताबिक छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो रही है।
इसके अलावा कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, केरल और पूर्वोत्तर भारत में भी झमाझम बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र और गोवा में तीन दिनों के दौरान बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा और मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 24-27 सितंबर के दौरान भारी वर्षा की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम राजस्थान और कच्छ के कुछ स्थानों से अपनी सामान्य तिथि 17 सितंबर की जगह 23 सितंबर को वापस चला गया है।