लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार संक्रमण को रोकने के लिए जहां डोर-टू-डोर सर्वे कराने में जुटी है वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 1656 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 39,786 हो गया है। इस दौरान 1656 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 28 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच, योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। इसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बैंकों को शनिवार को खोलने के लिए कहा है।
अभी तक प्रदेश में कुल 24981 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 13760 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 28 और मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 983 हो गई है। सरकार के दावे के मुताबिक पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को पांच-पांच पूल के 2447 पूल लगाए गए, जिनमें से 366 पूल संक्रमित पाए गए। दस-दस नमूनों के 382 पूल लगाए गए और इनमें से 71 पूल संक्रमित निकले।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से न केवल कोविड-19, बल्कि संचारी रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी इसी प्रयास का हिस्सा है। योगी ने कहा कि इस दौरान मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्विलांस टीम और एंबुलेंस सेवा को सक्रिय रखते हुए बीमारी में मृत्यु दर पर काबू पाया जा सकता है।
24 घंटे में 28 लोगों ने दम तोड़ा
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में जिन 28 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के चार, लखनऊ व झांसी के तीन-तीन और मेरठ, नोएडा, प्रयागराज, संभल व मथुरा के दो-दो तथा आगरा, फीरोजाबाद, वाराणसी, रामपुर, प्रतापगढ़, शामली, शाहजहांपुर व सोनभद्र का एक-एक व्यक्ति शामिल है। यूपी में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1591 लखनऊ में हैं। वहीं 1295 एक्टिव केस गाजियाबाद में हैं। इसी तरह 851 एक्टिव केस मेरठ में हैं। वहीं सबसे कम सात एक्टिव केस चित्रकूट में हैं।
नोएडा में वीकेंड लॉकडाउन में बंद रहेंगे बाजार, केवल जरूरी सेवाओं को मंजूरी
कोरोना महामारी तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के हर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू किए गए लॉकडाउन के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी दिशानिर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान हर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा। जारी दिशा निर्देश के अनुसार शासकीय कार्यालय (समस्त आवश्यक सेवाओं एवं बैंकों को छोड़कर) बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे। बाकी दिनों में इन सभी की खुलने की अवधि सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगी। सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी भी शनिवार-रविवार को ही रखी जाएगी।