यूपी में पुलिस कर्मियों को शिकंजे में ले रहा कोरोना, अब तक 23 संक्रमित

Advertisement

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। अब तक 2 हजार से अधिक मरीज संक्रमित हो चुके हैं। यूपी में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 23 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले।

इसमें 3 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 10 कॉन्स्टेबल, 1 फॉलोवर शामिल है. यह सभी लोग मुरादाबाद, कानपुर नगर, बिजनौर, वाराणसी और आगरा में तैनात हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

कानपुर के सबसे अधिक 12 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा मुरादाबाद में एक, वाराणसी में 8, बिजनौर में एक और आगरा में भी एक पुलिसकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी पुलिसकर्मियों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों के साथ बैठक की। कोरोना संकट और लॉकडाउन पर सीएम योगी ने स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों से भी सुझाव मांगा। सीएम योगी आज शाम 6:00 बजे प्रदेश के राज्य मंत्रियों से भी बात करेंगे। दरअसल, लॉकडाउन को लेकर सीएम योगी हर मंत्रालय से सुझाव चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here