लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है। सोमवार सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल जमकर बरस रहे हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक रही है। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की खबर आ रही है। वहीं कई जगहों पर बिजली प्रभावित हुई है।
इस बीच, लखनऊ के डीएम ने आज यानि 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग की ओर से पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. खराब मौसम को देखते हुए लखनऊ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया जाता है।
बरेली में भारी बारिश हुई है। मुरादाबाद में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं। कॉलोनियों में पानी घुस गया है। मूंढापांडे के पास रेलवे ट्रैक जलमग्न हो जाने से मुरादाबाद-बरेली के बीच रेल संचालन ठप हो गया। इसके कारण आठ ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर और बस्ती समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी है।
मानसून सीजन जाते-जाते पूर्वी और मध्य भारत को भिगोता जा रहा है। UP, बिहार, MP, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में आज तेज बारिश की चेतावनी है।
UP के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।
कानपुर में जलभराव में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उधर मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। लखनऊ में आज स्कूल बंद हैं।
भारी बारिश के चलते उत्तर रेलवे की तरफ से सोमवार को हरियाणा के हिसार-दिल्ली और रेवाड़ी-हिसार के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
एक जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक ओवरऑल 10% कम बारिश हुई है। इसका मतलब है कि ये मानसून सीजन (30 सितंबर तक) सामान्य कम बारिश के साथ खत्म होगा।