यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए नकली दारोगा बन युवक को पीटा, गिरफ्तार

एटा। बीते दिनों चेकिंग के नाम पर एक दारोगा का मोटर साइकिल सवार युवक की बेहरमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। इसे संज्ञान में लेकर जब पुलिस ने जांच की तो युवक की पिटाई करने वाला दारोगा फर्जी निकला। सोमवार को पुलिस ने नकली दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि युवक का एक गिरोह है जो ऐसे कृत्य करके सरकार और पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है। आरोपित को गिरफ्तार कर इनके अन्य साथियों की धरपकड़ की जा रही है।

अलीगढ़ मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकडे गए  युवक का नाम गांधी पार्क निवासी विवेक यादव है। इसके पीछे अलीगढ़ में ही तैनात एक दरोगा का हाथ है।

जिसने आरोपित की वर्दी खुर्शीद टेलर रशद गंज अलीगढ़ से सिलवाकर इसको सिखाकर पुलिस और शासन को बदनाम करवाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत के कृत्य करवाया है। उस दरोगा की  भी गिरफ्तारी की जा रही है।

बताया कि इस गिरोह के पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। यह भी बताया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि आगे से पुलिस का पीएनो नंबर दिखाकर ही कोई पुलिस की वर्दी टेलर से सिलवा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here