यूपी BJP प्रभारी राधामोहन सिंह की राज्यपाल से मुलाकात के क्या है मायने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में यहां पर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है। जहां एक ओर सपा और कांग्रेस भी विधान सभा को चुनाव को लेकर राज्य में ज्यादा सक्रिय हो गए है तो दूसरी बीजेपी भी दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है।

अभी हाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने यूपी का दौरा कर प्रदेश सरकार के मंत्रियों से बात की थी। इसके बाद से लग रहा है शायद यूपी में कुछ बदलाव हो सकता है।

इसको बल और तब मिल गया जब रविवार के दिन बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। इतना ही नहीं एक बड़े न्यूज चैनल की माने तो इस दौरान राज्यपाल से मिलने के दौरान बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह एक बंद लिफाफा भी राज्यपाल को सौंपा है।

इस चैनल की माने तो सूत्रों के अनुसार राधामोहन सिंह ने मुलाकात के दौरान राज्यपाल को एक लिफाफा दिया। इसके बाद कयासों का दौर और तेज हो गया है।

उधर इस मुलाकात को लेकर यूपी प्रभारी ने खुलकर मीडिया में कहा है कि यूपी का प्रभारी बनने के बाद अभी तक राज्यपाल से मुलाक़ात नहीं हो पायी थी। जब वो गुजरात में मुख्यमंत्री थी तब मै केंद्र में कृषि मंत्री था, लेकिन इधर 6 महीने में भेंट नहीं कर पाया था। आज भेंट हुई।

ये ओपचारिकता और व्यक्तिगत मुलाक़ात थी। उधर जानकारी मिल रही है शायद योगी कैबिनेट में कुछ बदलाव हो सकता है और और एमएलसी बने एके शर्मा को कैबिनेट में जगह देने को लेकर तेजी से विचार हो रहा है।

बीजेपी अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए लगातार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी के कामकाज से बीजेपी के बड़े नेता खुश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here