येदियुरप्पा बोले- राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान ठीक नहीं

नई दिल्ली। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलीन कुमार कतील ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट और पेडलर बताकर विवाद छेड़ दिया है। उनके इस बयान का उनकी ही पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी विरोध किया है। येदियुरप्पा ने कतील के बयान पर कहा कि किसी को भी इतनी अपमानजनक भाषा नहीं बोलनी चाहिए।

विजयपुरा जिले में उपचुनावी कैंपेन के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान ठीक नहीं था। किसी को भी इतनी अपमानजनक भाषा नहीं बोलनी चाहिए।’

इससे पहले मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कतील ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा में कहा था, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे। आप मुझे बताइए राहुल गांधी क्या हैं? राहुल एक ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं। मैं ये नहीं कह रहा, ये न्यूज रिपोर्ट्स में आया था। ये कांग्रेस पार्टी चलाने में अक्षम हैं। जो लोग एक पार्टी नहीं चला सकते, वे इस देश को कैसे चलाएंगे?’

येदियुरप्पा ने बाद में एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया पर आरएसएस की आलोचना करने के लिए भी हमला किया। येदियुरप्पा ने कहा, ‘कुमारस्वामी और सिद्धारमैया बिना बात के आरएसएस का नाम चुनावी कैंपेन में घसीट रहे हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होगा। जनता उपचुनाव में उन्हें जवाब देगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here