ये लोग होंगे जानबूझकर कोरोना पॉजिटिव, वजह कर सकती है हैरान

लंदन। पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना से बचने के लिए कई वैक्सीन सामने आ रही है। हालांकि वैक्सीन कितनी कारगार है, इसको लेकर अभी किसी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। दुनिया के कई देशों ने वैक्सीन बनाने का दावा भी जरूर किया है और ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। भारत में भी जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आने वाली है और उम्मीद की जा रही है अगले साल सबकुछ ठीक हो सकता है।

दूसरी ओर लंदन में एक बार फिर कोरोना तेज होता नजर आ रहा है। ब्रिटेन में कोरोना का जो नया स्वरूप सामने आया है वह 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक है।

दरअसल ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का जो नया प्रकार सामने आया है उसे बेकाबू कहा जा रहा है।

उधर अगले महीने लंदन में एक ह्यूमन चैलेंज ट्रायल का आयोजन होने जा रहा है। इसके तहत लंदन के रॉयल फ्री अस्पताल में होने जा रहे इस ट्रायल में लगभग 2500 ब्रिटिशर्स जानबूझकर कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है।

इस दौरान इन लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जायेगा और पता लगाया जायेगा वैक्सीन का क्या असर इन लोगों पर हो रहा है।

इतना ही नहीं वैक्सीन काम कर रही है या नहीं इस पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इस ट्रायल में उन लोगों को शामिल किया जाएगे जिनको कोरोना नहीं हुआ है और स्वस्थ है।

उनपर इसका ट्रायल किया जाएगे। इसके तहत पहले इन लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव किया जाएगा।

इसके बाद वैैक्सीन भी लगाकर इनपर इसका असर देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि जिन लोगों पर ट्रायल होगा उनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होगी।

इसके बदले में उन्हें अच्छे पैसे भी दिए जाएगे। जानकारी के मुताबिक इस दो से तीन हफ्तों के एक्सपेरिमेंट के लिए इन लोगों को 4000 पाउंड्स मिलेंगे जो इंडियन करेंसी में करीब-करीब 4 लाख रुपये होंगे।

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर देखने को मिल रही है। इस वजह से वायरस तेजी से फैलता है और इस प्रकार को नियंत्रण में कर पाना बहुत मुश्किल है।यही वजह है कि इटली, बेल्जियम, जर्मनी, बुल्गारिया, डेनमार्क, आयरिश, तुर्की, कनाडा और आयरिश रिपब्लिक ने ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here