मुंबई। अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी की किस्मत इन दिनो बुलंदियों पर चल रही है। उल्लेखनीय है कि दिव्यांका अभिनीत ‘ये है मोहब्बतें’ धारावाहिक ने 1500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और इसके निर्माताओं ने यहां एक भव्य पार्टी आयोजित की। इस मौके पर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि टेलीविजन धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ में उनकी यात्रा उनके लिए भाग्यशाली और खूबसूरत रही है। पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी, अनिता हसनंदानी, करण पटेल, शिरिन मिर्जा, अदिति भाटिया, कृष्णा मुखर्जी और निर्माता एकता कपूर जैसी हस्तियां शामिल हुईं। धारावाहिक के दौरान ही दिव्यांका विवेक दहिया के साथ शादी के बंधन में बंधीं। अभिनेत्री ने इस धारावाहिक को भाग्यशाली बताया, क्योंकि इसमें शामिल ज्यादातर कलाकारों की शादी इसमें काम करते हुए हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘धारावाहिक में शामिल सभी के लिए ये सुंदर और भाग्यशाली रहा है। यह हर किसी के जीवन में खुशी लाया है। हमारे शो के बहुत से लोग शादी कर चुके हैं।’’इसके मुख्य कलाकार करण पटेल भी 1500 एपिसोड की सफलता पर अपना उत्साह व्यक्त किया। करण ने संवाददाओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक मील का पत्थर है। मैं इसका श्रेय दर्शकों को देना चाहता हूं।’’ धारावाहिक की सफलता के बारे में दिव्यांका ने कहा, ‘‘इसमें भावना बहुत सुंदर है। मेरा मतलब है, हम जानते थे कि शो सुंदर है और हम लंबे समय से इस शो में काम का आनंद ले रहे हैं और जब यात्रा अच्छी होती है तो आपको समय बीतने का अहसास नहीं होता।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें यह भी अहसास नहीं हुआ कि इतना लंबा समय बीत चुका है। साढ़े चार साल हो गए हैं और यदि आप शूटिंग से जोड़ते हैं तो पांच साल हो गए। यह खूबसूरत अहसास है।
-अब भंसाली की फिल्म में दिख सकते हैं टाइगर!
Advertisement
अपने ऐक्टिंग, डांस, स्टंट्स वाले टैंलट से टाइगर श्रॉफ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। टाइगर के हाथ में पहले से ही कई प्रॉजेक्ट्स की भरमार है। खबर है कि वे अब संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में भी नज़र आ सकते हैं। दरअसल टाइगर भंसाली के जुहू ऑफिस के बाहर नज़र आए। उन्होंने वाइट शर्ट और डार्क ब्लू डेनिम पैंट पहन रखी थी। बता दें कि इससे पहले टाइगर के पापा जैकी श्रॉफ भी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ (2002) में नजर आ चुके हैं। टाइगर की आनेवाली फिल्मों पर एक नजर डालें तो वह ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की तैयारी में इन दिनों लगे हैं। खबर है कि सिदधार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन भी इस फिल्म में कैमियो रोल में नज़र आएंगे। पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल 23 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में टाइगर के साथ दो ऐक्ट्रेसेस डेब्यू करने जा रही हैं, जिनमें से एक हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और दूसरी ऐक्ट्रेस हैं तारा सुतारिया।