योगी का गढ़ भेदने में जुटा विपक्ष- गोरखपुर आ रहे केजरीवाल, अखिलेश और मायावती

गोरखपुर। पूर्वांचल को फिर से भगवा रंग में रंगने के लिए लिए भाजपा ने मोर्चा संभाल लिया है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ भेदने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है। दिल्ली के सीएम अरविंंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव व मायावती गोरखपुर और आसपास के जिलों में ताबड़तोड़ सभाएं करने जा रहे हैं।

चौथे और पांचवें चरण के मतदान के बाद पार्टियों के स्टार प्रचारकों का रूख गोरखपुर की तरफ हो जाएगा। समाजवादी पार्टी के 30 स्टार प्रचारक भी गोरखपुर क्षेत्र में होंगे। कुछ अभी से गोरखपुर में जम गए हैं, प्रत्याशियों के पक्ष में चौपाल लगाना भी शुरू कर दिया है। स्टार प्रचारकों की सूची जारी होते ही गोरखपुर शहर और ग्रामीण सहित सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में भी उनकी मांग बढ़ गई है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोडशो को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। जानकारों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का रथ 22 संकल्पों के साथ 25 फरवरी से एक मार्च तक गोरखपुर, चौरीचौरा, पिपराइच और गोला में कभी भी आ सकता है। रथ के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। समर्थकों में उत्साह है।

स्‍टार प्रचारकों की फौज उतारेगी सपा

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल, किरणमय नंदा और सहयोगी दलों के स्टार प्रचारकों की भी मांग बढ़ गई है। जानकारों का कहना है कि स्टार प्रचारकों में गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी भी शामिल हैं, जो जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के साथ जनपद के विभिन्न विधानसभाओं में जगह-जगह सभा कर पार्टी समर्थकों में सपा के प्रति विश्वास पैदा कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने का कार्यक्रम अभी तक निश्चित नहीं है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि चौथे चरण के मतदान के बाद गोरखपुर में कभी भी उनका कार्यक्रम लग सकता है। भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह अभी से बढ़ा हुआ है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा स्टार प्रचारकों की जनसभाएं भी जगह-जगह कोविड प्रोटोकाल के तहत आयोजित होने लगी हैं। अधिकतर प्रचारक गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों तक सपा के संकल्पों को पहुंचा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 13 नवंबर 2021 को गोरखपुर से कुशीनगर तक रोडशो किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here